बरवाडीह ,,बेतला,, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने ठंड को देखते कहा की बरवाडीह प्रखंड के हर चौक पर जल्द होगी अलाव की सुविधा ।वहीं जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी कराई मुहाया ।
बरवाडीह प्रखंड में इन दिनों लगातार उपायुक्त अबु इमरान के आदेश पर बीडीओ राकेश सहाय ने पुरे पंचायत में मुखीया को जल्द कम्बल वितरण करने के लिए निर्देश देते हुए कहा की ठंड बढ़ी हुई इसको देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कम्बल जनप्रतिनिधी जल्द वितरण कर दे जिससे लोग ठंड से बच सके ।वहीं वैसे लोग जो पंचायत में वंचीत रह गए है और जरूरतमंद है उससे प्रखंड कार्यलाय में दिया जाएगा ।
वहीं जल्द चौक-चौराहे पर अलाव की सुविधा दिया जाएगा जिससे लोग ठंड से बच सके ,।लोगों से अपील है की ठंड में बेवजह घर से ना निकले सुरक्षित रहे और मास्क का इस्तेमाल करें ।