Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

टोरी। टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम पर फंसकर रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव 57 वर्ष पिता स्व0 राधा उरांव की मौत हो गई, वे चंदवा प्रखंड के सदाबर (नगर) के निवासी थे, वह रेलवे विभाग में रेल का ड्राइवर था, हावड़ा कोलकाता में 5 वर्षोंं से वो पदस्थापित थे।

रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव

की मौत टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसकर हो गई

 

टोरी। टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम पर फंसकर रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव 57 वर्ष पिता स्व0 राधा उरांव की मौत हो गई, वे चंदवा प्रखंड के सदाबर (नगर) के निवासी थे, वह रेलवे विभाग में रेल का ड्राइवर था, हावड़ा कोलकाता में 5 वर्षोंं से वो पदस्थापित थे।

 

दिनांक 10 दिसंबर 2021 शुक्रवार को घर में मंटु लाल उरांव को अचानक सीने मे हल्का दर्द उठा इसके बाद उसके परिजन तुरंत बोलेरो गाड़ी की व्यवस्था किया, मंटु ने स्वयं गाड़ी में बैठकर घर से परिजनों के साथ ईलाज के लिए चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे इसी क्रम में वह टोरी रेलवे क्रॉसिंग की जाम में फंस गए, करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, कॉसिंग जाम पर ही उसकी सांस की डोर टुट गई, जाम खुलने के बाद उसे चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चेकअप कर उसे मृत घोषित कर दिया।

रेल ड्राइवर स्व0 मंटु लाल उरांव जाम में नहीं फंसता तो समय पर यह अस्पताल पहुंच जाता और उन्हें ऑक्सीजन मिल जाती और वह बच सकता था।

परिजनों का आज भी यह मलाल है कि क्रॉसिंग जाम में मंटु नहीं फंसता तो उसे अस्पताल में ऑक्सीजन मिल जाती और उसे बचा लेते।

सामाजिक कार्यकर्ता सह माकपा नेता अयुब खान ने कहा है कि क्रॉसिंग जाम के कारण मरीज क्रॉसिंग जाम पर ही आधे आधे घंटे फंस जा रहे हैं, समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण मरीजों की मौत क्रॉसिंग पर लगातार हो रही है,

रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं,

राज्य सरकार, केंद्र सरकार, रेल मंत्रालय और कितनी मौत होने का इंतजार कर रही है,

क्रॉसिंग जाम की भय से लोग जी रहे हैं, क्रॉसिंग जाम से लोगों की नींद हमेशा उड़ी रहती है, लोगों को यह भय हमेशा सताती है कि कब कौन बिमार हो जाए और क्रॉसिंग जाम में फंस न जाएं।

मंटु लाल उरांव अच्छे स्वभाव के थे, इनके निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, वे अपने पिछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

रेल ड्राइवर मंटु लाल उरांव के निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों सुभचित्कों के प्रति संवेदना प्रकट किया है।

Related Post