महुआडांड़ स्थित दीपाटोली कब्रिस्तान रोड में शनिवार को जावेद गिफ्ट सेंटर का उद्घाटन किया गया।जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन व जिला परिषद सदस्य मनीना कुजुर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने कहां इस तरह का दुकान खुल जाने से लोगों को गिफ्ट लेने में आसानी होगी। जो बाहर जाकर गिफ्ट लेते हैं उनके लिए यह यह गिफ्ट सेंटर खोलकर अच्छा साधन उपलब्ध कराया गया है। जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर की ने कहा इस तरह की दुकान खुल जाने से 25 दिसंबर एवं नए साल की खरीदारी करने के लिए लोगों को आसानी होगी।लोग अन्य प्रकार के गिफ्ट यहां से खरीद सकते हैं। गिफ्ट सेंटर के प्रोपराइटर जावेद अनवर ने बताया कि यहां पर सभी प्रकार के गिफ्ट क्रोकरी आइटम्स प्लास्टिक आइटम,शीशा क्राफ्ट, किचन के लिए टुल्स,समेत अन्य प्रकार के गिफ्ट उचित दामों पर दिया जाएगा। वहीं 25 दिसंबर एवं नए साल के शुभ अवसर पर अन्य प्रकार की छूट भी दी जाएगी।