Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

बरवाडीह,बेतला,,मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने अनाथ दिव्यांग सुदामा भुइयां को ट्राई ,साइकील अपने स्तर से आपने आवास पर दिया ‌।

बरवाडीह//बेतला//संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह,बेतला,,मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने अनाथ दिव्यांग सुदामा भुइयां को ट्राई ,साइकील अपने स्तर से आपने आवास पर दिया ‌।विधायक ने कहा की बहुत सकुन मिलता है ऐसे लोगों को सेवा करने से वहीं बीडीओ राकेश सहाय को पुरे बरवाडीह प्रखंड में इस तरह के लोगों को सुची बनाने के लिए दिए निर्देश ,कोई भी गांव में इस तरह के लोग छुटे नहीं जल्द सुची बनाकर मुझे दे ।

 

मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने अपने आवास पर दिव्याग सुदामा भुइयां पिता नागेश्वर भुइयां जो अति पिछड़ा क्षेत्र हरातू पंचायत के मुंडू के रहने वाला को ट्राई साइकिल देते हुए कहा की इस तरह के सेवा करने से हमें सकुन मिलता है अगर मनिका विधान सभा क्षेत्र में इस तरह की समस्या हो तो तत्काल खबर दे उसे ट्राई साइकिल जल्द दिलाने का काम करेंगे ,और बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय को जल्द दिव्यांग और नेत्ररोग सम्बंधित सुची बनाने के लिए दिए निर्देश और जो भी दिव्यांग पेंशन और वृधापेंशन से वंचीत है उससे जल्द निष्पादन करें कोई भी सरकारी लाभ से वंचीत जनता ना रह सके ,।

 

वहीं विधायक ने बीडीओ से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कितना सफल हुआ उसका भी लिया जानकारी । बीडीओ राकेश सहाय ने विधायक को बताया की सरकार आपके द्वार से सरकार का जो भी योजना चल रही है उससे हमलोग पंचायत में शिवीर लगाकर लोगों के बीच बताया वहीं जो भी जनता की समस्या था उससे निष्पादन करने का काम किए ,। इस बात पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की सरकार आपके द्वार के तहत शिवीर गांव गांव में लगाया गया है इस शिवीर में कितना लोगों को लाभ मिला इसकी जानकारी जल्द अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जनताओ से जानकारी ,।वहीं आम जनताओ से विधायक ने अपील करते हुए कहा की वैक्सीन लेना ना भुले जिंदगी के लिए वैक्सीन जरूरी है ।मौके पर नसीम अंसारी दिपू तिवारी सईद अंसारी समसूल अंसारी मनोज मांझी प्रेम कुमार उर्फ पिंटु सिंह दिलावर अंसारी संजय कुमार कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित ।

Related Post