Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

कोरोना काल में मानव सेवा करने हेतु प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन को मिला सेवा सम्मान

 

अल्पसंख्यक विकास मंच जमशेदपुर की ओर से गोलमुरी स्थित खालसा क्लब में, आयोजित सम्मान समारोह में करोना काल में,धरातल पर मानव सेवा करने हेतु फिर से एक बार प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन को मिला सेवा सम्मान.जाने-माने समाजसेवी श्रीमान गुड्डू गुप्ता जी के गरिमामय उपस्थिति में, एमजीएम अस्पताल के डॉ अरुण कुमार,डॉ नकुल चौधरी एवं साथ ही साथ अन्य कई गणमान्य सम्मानित अतिथियों के मौजूदगी में,प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार,किशोर साहू एवं विजोन सरकार ने संयुक्त रूप से मिलकर यह सेवा सम्मान ग्रहण किया.

Related Post