Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

जीप सदस्य श्रीमती प्रतिमारानी मंडल के अनुशंसा से मिली पूर्व में वंचित 3 परिवार को उज्जवला योजना का लाभ

  • जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल की अनुशंसा से मिली पूर्व में बंचित तीन परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ।श्रीमती मंडल के निदेश पर पी.एल.वी. – चयन कुमार मंडल द्वारा आज जादूगोड़ा स्थित आराध्या इण्डेन गैस एजेंसी के माध्यम से सभी लाभुकों को गैस सिलिंडर, चूल्हा आदि सामग्री दिलवाया गया। जिन लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला – 1) पोमा मुर्मू – स्वर्गछिड़ा, 2) कविता मुर्मू – स्वर्गछिड़ा, 3) सलमा मुर्मू – स्वर्गछिड़ा। मुफ्त गैस कनेक्सन पाकर सभी महिलायें खुश नजर आये।

Related Post