Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

जज मौत मामले में कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा : सीबीआई निदेशक को बुलाकर पूछना होगा सवाल

*जज मौत मामले में कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा : सीबीआई निदेशक को बुलाकर पूछना होगा सवाल*

 

*रांची :* झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद के उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने सीबीआई जांच पर फिर से नाराजगी जताई और कहा कि अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सीबीआई बार-बार अलग तरीके से जांच की बात कह रही है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट पर विश्वास जताया है. इसलिए कोर्ट मामले की जांच की निगरानी कर रही है, लेकिन सीबीआई सिर्फ रिपोर्ट पर रिपोर्ट दे रही है.अदालत ने कहा कि लगता है इस मामले में सीबीआई निदेशक को बुला कर ही सवाल पूछना होगा. क्योंकि अदालत अभी तक सीबीआई के रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई है. इसपर सीबीआई ने कहा कि उन्हें इसका भरोसा है कि इस मामले का जल्द खुलासा होगा. हालांकि कोर्ट ने अभी सीबीआई निदेशक को बुलाने को लेकर कोई आदेश पारित नहीं किया है।

Related Post