लोहरदगा के पूर्व विधायक के निधन पर चंदवा में शोक
निधन को पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया
लोहरदगा के पूर्व विधायक के निधन पर चंदवा में शोक
आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के निधन पर चंदवा में शोक जताया गया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इनका निधन पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
शोक व्यक्त करनवालों में आजसू के विवेक कुमार दुबे उर्फ राजा दुबे, मनोज कुमार पंकज के साथ सुधीर प्रसाद, निर्मल भारती, अमित कुमार, जमील खान बबलू,खान जुलफान खान, अजीत कुमार, अनुप कुमार, दिलेश्वर मैनेजर, परमेश्वर गंझू, रंजीत उरांव, दिलीप कुमार, भोला रजक, मो इसरायल, मनोज, जीतू, अनिल, गंगा जायसवाल बहादुर, रीशू भारती समेत अन्य शामिल हैं।