Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

लोहरदगा के पूर्व विधायक के निधन पर चंदवा में शोक निधन को पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया

लोहरदगा के पूर्व विधायक के निधन पर चंदवा में शोक

निधन को पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया

लोहरदगा के पूर्व विधायक के निधन पर चंदवा में शोक

आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के निधन पर चंदवा में शोक जताया गया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इनका निधन पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

शोक व्यक्त करनवालों में आजसू के विवेक कुमार दुबे उर्फ राजा दुबे, मनोज कुमार पंकज के साथ सुधीर प्रसाद, निर्मल भारती, अमित कुमार, जमील खान बबलू,खान जुलफान खान, अजीत कुमार, अनुप कुमार, दिलेश्वर मैनेजर, परमेश्वर गंझू, रंजीत उरांव, दिलीप कुमार, भोला रजक, मो इसरायल, मनोज, जीतू, अनिल, गंगा जायसवाल बहादुर, रीशू भारती समेत अन्य शामिल हैं।

Related Post