लगातार दूसरी बार झामुमों बरवाडीह प्रखण्ड कमेटी के अध्यक्ष बने शशि भूषण तिवारी
बरवाडीह//बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
झामुमो लातेहार के विभिन्न प्रखंड समितियों का हुआ गठन
बरवाडीह । झामुमो लातेहार जिलाध्यक्ष श्री लाल मोती नाथ शाहदेव एवं जिला सचिव शमशुल होदा ने संयुक्त रुप से लातेहार जिला के विभिन्न प्रखंडों की प्रखंड समितियों का पुनर्गठन किया है। इन समितियों में नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है। जिसमें बरवाडीह प्रखण्ड कमेटी का गठन करते हुए लगातार दूसरी बार शशि भूषण तिवारी को बरवाडीह प्रखण्ड कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही सचिव के रूप में बाबू राम सिंह, उपाध्यक्ष महबूब आलम, देवनाथ सिंह खरवार एवं सतन यादव तथा कोषाध्यक्ष अशोक कोरवा को बनाया गया है। जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने नवनियुक्त प्रखंड समिति के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं 15 दिनों के अंदर प्रखंड समितियों का विस्तार करके सूची जिला समिति को सौंपने का निर्देश दिया है।
इधर प्रखण्ड अध्यक्ष बनाये जाने पर शशि भूषण तिवारी ने जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव एवं जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ केंद्रीय कमेटी एवं प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारियों का भी आभार जताया है। वहीं श्री तिवारी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस विश्वास से मुझे यह जिम्मेवारी दी गयी है, मैं उसका पालन करूँगा और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करूँगा।