पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराइन पंचायत भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर लगातार तीन बार निर्वाचित होने पर झामुमो टांगराईन पंचायत कामिटी सदस्यगण एवं सामाजिक व्यक्तियो द्वारा पोल्टु मंडल जी का माला पहना कर स्वागत किया गया पोल्टु जी ने सबो का तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किये स्वागत कार्यक्रम में मंगल पान जी सुबल दास राजाराम मुंडा सेनाशिष मंडल संटु मंडल विश्वनाथ सोरेन बाबुलाल सरदार निहार मंडल
सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे