Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

टंगराइन पंचायत कमेटी सदस्य गण एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा पलटू मंडल जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया

पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराइन पंचायत भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर लगातार तीन बार निर्वाचित होने पर झामुमो टांगराईन पंचायत कामिटी सदस्यगण एवं सामाजिक व्यक्तियो द्वारा पोल्टु मंडल जी का माला पहना कर स्वागत किया गया पोल्टु जी ने सबो का तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किये स्वागत कार्यक्रम में मंगल पान जी सुबल दास राजाराम मुंडा सेनाशिष मंडल संटु मंडल विश्वनाथ सोरेन बाबुलाल सरदार निहार मंडल
सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

Related Post