Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के निर्देश पर पूर्व पार्षद करुणामय मंडल पहुंचे गरीब बीमार पीरु सरदार के घर

पोटका प्रखंड के माटकु पंचायत स्थित पिछली गाँव के टोला बेगनाडीह निवासी पिरु सरदार, पिता – किशोर सिंह सरदार, उम्र – 24 वर्ष, जो विगत महीने से बीमार के कारण बिस्तर में पड़े हुये है। इनका पेट फुला हुआ है, उठने बैठने तथा बिस्तर में भी इधर से उधर घूमने में काफी दिक्कतें हो रही है – बहत ही दिक्कत में है। कुछ दिन पहले ही सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जँहा कुछ जाँचों से पता चला है की लिवर का प्रब्लेम है और कुछ जाँच जो बाहर में करवानी थी जिसकी खर्च 7 से 8 हजार होने के कारण गरीब पिरु सरदार के परिवार असमर्थ होकर मरीज को अपने घर में वापस ले आया है। स्वयं सेवक सागर मंडल के सुचना पर जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर आज पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल उनके घर पंहुच कर बस्तुस्थिति से अवगत होकर उन्हें समुचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने हेतु कल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मिलकर लिखित आवेदन देने तथा सरकारी सहायता पंहुचाने हेतु अनुरोध करने की आश्वासन दिये। श्री मंडल के साथ सागर मंडल, कार्तिक गोप के अलावे सिद्धार्थ सरदार भी उपस्थित थे।

Related Post