ग़ौरी गौतम कंस्ट्रक्शन के निदेशक रोहित सिंह ने लगाया समय कंस्ट्रक्शन के जमीनदाताओं व बिल्डर पर धोखाघड़ी का का आरोप, दर्ज करवाया प्राथमिकी
गौतम कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के निदेशक रोहित कुमार सिंह ने आदित्यपुर में समय कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. प्रोजेक्ट के जमीनदाताओं व बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी देते हुए रोहित सिंह ने कहा कि संपूर्ण सहकारी गृह निर्माण समिति तथा कुछ आसपास के लोगो का निजी भुखंड को उन्होने 2010 में प्रोजेक्ट के लिए लिया था। इसी बीच आपसी विवाद में सोसायटी के तत्कालीन सचिव ने उन्हे पत्र देकर काम रोकने तथा जो कार्य हुआ है उसका ब्यौरा देकर पैसा लेने की बात कही। इसके बाद चुनाव हुआ और संपूर्ण सहकारी गृह निर्माण समिति की नई कमिटी चुनकर आयी। लेकिन नई कमिटी ने पुरानी कमिटी के द्वारा भुगतान करने का दिया गया आदेश को नहीं माना और उनका 3 करोड़ 40 लाख बकाया है। वहीं समिति ने एकरारनामा भी रद्द नहीं किया है। रोहित सिंह द्वारा सरायकेला कोर्ट में शिकायत किया है। जिसके आलोक में आदित्यपुर थाना में केस संख्या 419/21 दिनांक 12.12.2021 को भादवी की धारा 406,420,467,468,504,506,34 के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसमें एमएस संपूर्ण गृह निर्माण समिति तथा उनके पदाधिकारी शिवशंकर मिश्रा, राजीव नयन पांडेय, बीएन मिश्रज्ञ, एनके तिवारी तथा वर्तमान में प्रोजेक्ट शुरू करनेवाली समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक अनुप रंजन, रामप्रकाश पांडेय, राजेश कुमार सिंह को पार्टी बनाया गया है। इधर मामले को लेकर समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक अनुप रंजन ने रोहित सिंह के आरोपों को बिलकुल निराधार बताया है। उन्होने कहा कि ऐसे लोगो के आरोप पर कुछ भी कहना बेकार है। उनका विवाद सोसायटी से है।