बरवाडीह प्रखंड एवं अंचल कर्मीयो ने झारखंड सरकार से पुरानी पेंशन लागु करने के लिए मांग करते हुए 15,से 16, दिसम्बर तक कलां,बैच लगाकर अपने कार्य में रहे सभी कर्मी उपस्थित ।
बरवाडीह//बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के प्रखंड कर्मी एवं अंचल कर्मीयो ने झारखंड सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग करते हुए अपने अपने कार्य में कला बैच लगाकर कार्य को करते हुए कहा की अगर सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेती है तो हमलोग पुरे झारखंड के प्रखंड एवं अंचल कर्मी अंदोलन करने को तैयारी करेंगे ।मौके पर
जनसेवक अरविंद कुमार रवि सर्वेश सिंह देवलाल राम सत्येन्द्र उरांव राकेश रोशन कुजूर कर्मचारी जनेश्वर राम अमीत तिर्की लिपीक सुषमा कुमारी राजाराम सिंह सुशील कुमार रहे उपस्थित ।