कोरोना टीकाकरण को लेकर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वैक्सीनेशन से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही सभी को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी लोग ग्राम वार समीक्षा करें कि अभी तक कितने लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। और कितने लोग टीका नहीं लिए हैं। कितने लोग फर्स्ट डोज लिए हैं, कितने लोग सेकंड डोज लिए हैं यह सभी जानकारी उपलब्ध कराएं। और जो नहीं लिए हैं उन सभी को वैक्सीन जरूर से जरूर दिलाने का कार्य करें। महुआडांड़ प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर सभी लोग निष्ठा पूर्वक कार्य करें ताकि हम लोगों का प्रखंड का सत प्रतिशत लोग कोरोना का टीका ले ले। वही सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा गया। ताकि सभी लोग कोरोना का टीका ले सके। आगे उन्होंने कहा कि यह कार्य तभी संभव है जब सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें एक दूसरे का सहयोग करें तभी शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य संभव हो सकता है। इस कार्य के लिए आप सभी हमेशा तैयार रहें। बैठक में शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर एसडीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद, जेपीएस भीकू प्रसाद समेत महुआडांड़, अम्वाटोली,रेगाई व हामी पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया, जल सहिया, सहिया, डीलर, जेएसएलपीएस समूह की महिलाएं, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।