Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

बेतला ,पोखरीकला मे श्री हनुमान मंदीर का भुमी पुजन एवं जिणोद्वार को लेकर पहुंचे मनिका के पुर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह ।

*बेतला ,पोखरीकला मे श्री हनुमान मंदीर का भुमी पुजन एवं जिणोद्वार को लेकर पहुंचे मनिका के पुर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह ।*

बरवाडीह// बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में श्री हनुमान मंदीर का जिणोद्वार को लेकर भुमी पुजन किया गया ,इस अवसर पर मनिका के पुर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह ,ने पहुंचकर भुमी पुजन किया ,वहीं इस भुमी पुजन मे सांसद प्रतिनिधी कन्हाई प्रसाद मंडल अध्यक्ष हसवर्धन सिंह समाजसेवी संतोषी शेखर मनान अंसारी उमेश प्रसाद ने भुमीपुजन मे पहुंचा , पुर्व विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा की मंदीर बनने से लोगों में धर्म के प्रति जागरूक होंगे और का पुजा पाठ करने लोगो में बुराई छोड़कर अच्छाई की और लोग चलेंगे । वहीं सांसद प्रतिनिधी बरवाडीह कन्हाई प्रसाद ने पोखरी कला मंदीर निर्माण करताओ को धन्यवाद देते कहा की बहुत ही खुशी की बात है की पोखरी कला में मंदीर का जिणोद्वार हो रहा है । बहुत ही खुशी की बात है हमलोग पुरे टीम मंदीर के सदस्य के साथ है ।मौके पर ,पोखरी कला मंदीर के जिणोद्वार के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार जनार्दन प्रसाद पिंटु सोनी ने पुजा कर भुमी पुजन किया ।

 

पोखरीकला के इन मंदीर के सदस्यगन रहे उपस्थित ,नरेश प्रसाद प्रदीप कुमार प्रमोद सोनी विनोद सोनी अजय कुमार संतोष कुमार बिनू कुमार संजय कुमार नितिन कुमार सैकड़ों लोग भुमीपुजन में रहे उपस्थित।

Related Post