शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
प्रखंड के हामी पंचायत स्थित टोंकाटोली ग्राम के रहने वाले रमजान अंसारी के घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई घर में रखे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हैं रमजान अंसारी की पत्नी ने बताया कि हम लोग घर पर नहीं थे अचानक घर में सकती हो और घर में आग लग गई आग लगने के कारण घर में शॉर्ट सर्किट हो गया।घर में रखा कपड़ा चारपाई कुर्सी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के द्वारा जब हमें जानकारी मिले ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाएगी जिससे घर में आग लगने से बच गया। इसमें हम लोगों का हजारों का नुकसान हो गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ बरवाडीह राम गोपाल राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर इस तरह का मामला है
तो इसमें मोआवजा का कोई प्रावधान नहीं है। अगर बिजली के खंभे से तार टूट कर गिर जाता और किसी तरह का कोई नुकसान होता तो उसमें कुछ कहा जा सकता था। ज्ञात हो कि जिसके घर में आग लगी है वे अति गरीब लोग हैं उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।