*सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री को, छात्रों का कोपभाजन बनना पड़ा किया हूटिंग,*
*पुलिस ने किया बल का प्रयोग ,छात्रों ने किया पथराव ।
हजारीबाग : बेरोजगार युवक नौकरी दो की मांग कर भड़के!
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में परिसंपत्तियों के वितरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सहयोगी मंत्री के साथ हजारीबाग आये थे!
इसी बीच सरकार के वादे को दोहराते हुए कुछ हज़ारीबाग़ के शिक्षित बेरोजगार युवक उपद्रव मचाने का किया प्रयास।
पुलिस की ततपरता के कारण बड़ा हादसा टला!