चंदवा थाना से सटे कुम्हार टोली से एक बाइक की चोरी कर ली गई।
पीड़ित बीरबल कुमार (पिता मुनारिक राम, बचदोहर, तेतराई, पांकी, पलामू) ने चंदवा थाना को आवेदन देकर इस बावत आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि वह भारत फाइनांस कंपनी चंदवा में कार्यरत है। 7 दिसंबर की रात्रि उसकी बाइक (जेएच 03 एए 3145) कार्यालय के बाहर से चोरी कर ली गई है।
चंदवा थाना को आवेदन देकर उसने न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी नीरज कुमार (पिता अशोक प्रसाद) की टीवीएस कंपनी की बाइक (जेएच 08 सी 3752) की चोरी ब्रह्यणी गांव से कर ली गई थी। एक बाइक की चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बाइक चोरी की दूसरी घटना से लोग सहमें से हैं।