Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार हैसड़ा पंचायत मंडप में उपस्थित होकर उपस्थित लाभुकों को दिया योजनाओं की सौगात

— झारखंड सरकार के निर्देश पर पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत भवन में लगा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लाभुकों को दीया योजना की सौगात विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित लोगों के बीच संबोधित करते हुए कहां की हेमंत सरकार द्वारा विभिन्न योजना चलाया जा रहा है आप लोग इस योजना को आकर पंचायत मंडप में समझे एवं योजनाओं का लाभ जरूर ले उन्होंने कहा पहले पेंशन के लिए बीपीएल सूची का जरूरत पड़ता था लेकिन अभी हमारा सरकार द्वारा इसको हटाया गया 60 साल उम्र होते ही लोगों को पेंशन दिया जा रहा है वहीं विधायक के हाथों विधवा वृद्धा कल्याण विभाग से कंबल लाभुकों के बीच दीया गया कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो केंद्रीय सदस्य बबलू चौधरी पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद पंचायत समिति सुबोध सरदार मुखिया सरो सरदार प्रधान राम रंजन प्रधान आदि उपस्थित रहे

Related Post