राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन।
राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड महुआडांड स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय भवन परिसर मे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर रंजन की अध्यक्षता मे नेत्र जांच के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. नेत्र जांच शिक्षक प्रशिक्षण में प्रखंड लगभग 100 शिक्षको ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ महुआडांड़ शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर रंजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस प्रशिक्षण मे प्रखंड के अंतर्गत प्राथामिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
शिक्षको का प्रशिक्षण नेत्र चिकित्सक पदाधिकारी संजू कुमारी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षको को नेत्र की महत्व के बारे मे बताया गया. सभी शिक्षक को प्रशिक्षण देकर कहा गया कि दृष्टी दोस बच्चो को अपने विद्यालय से चिन्हित कर लाये. इस संबंध मे चिकित्सक पदाधिकारी संजू कुमारी ने कहा विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियो की नेत्र जांच एवं उन्हे मुफ्त मे चश्मा उपलब्ध कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर नाहिद जमाल, खुर्शीद खान एवं शिक्षक प्रभा टोप्पो, गुलाब खलखो, सुशीला तिग्गा, इमलिदा गिद्ध, अनुपा मिंज, आशा माधुरी समेत अन्य मौजूद थे।