Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसग पंचायत में विकास शिविर आयोजित

Suresh

 

*आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसग पंचायत में विकास शिविर आयोजित*

*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने कार्यक्रम में की शिरकत*

*उपायुक्त एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर विकास शिविर का किया उदघाटन*

 

कहा

*आपके गांव में पहुंचेगा प्रशासन, विकास योजनाओं के लाभ से कोई सुयोग्य लाभुक नहीं रहेगा वंचित…….अबु इमरान,उपायुक्त*

*गरीब एवं असहायों के बीच 140 कंबल का हुआ वितरण*

*ऑन स्पॉट दिया गया विकास योजनाओं का लाभ*

*ग्रामीणों ने भी रखी अपनी समस्या*

*स्टॉल का भी किया निरीक्षण*

लातेहार

*आपकी सरकार,आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंदवा प्रखंड के सांसग पंचायत में विकास शिविर आयोजित की गई। विकास शिविर में उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने शिरकत की। कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का उदघाटन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सोच है कि संचालित विकास योजनाओं के लाभ से कोई भी सुयोग्य लाभुक वंचित नहीं हो, इसी सोच को लेकर सरकार एवं जिला प्रशासन आपके गांव तक पहुंच रही है

ताकि आपकी समस्याओं को जान उसका ऑन स्पॉट निदान किया जा सके। उपायुक्त ने ग्रामीणों को संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी एवं योजनाओं के प्रति जागरूक होने की बात कही एवं संचालित योजनाओं का लाभ ले कर अपने जीवनस्तर पर सुधार लाने को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लाभ के लिए आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ,आप योजना के लाभ के लिए विकास शिविर में आवेदन दें । आपके आवेदन पर त्वरित कारवाई की जाएगी l कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया समेत ग्रामीण मौजूद थे*।

*140 जरुरतमंद, वृद्ध एवं दिव्यांग जनों के बीच कंबल का किया वितरण*

*चार लाभुको को मिली पेंशन की स्वीकृति,पांच को मिला पीएम आवास योजना का स्वीकृति पत्र*

सासंग पंचायत में आयोजित विकास शिविर के दौरान उपायुक्त लातेहार अबु इमरान, उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रमुख के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल वितरित की गई। इस दौरान कुल 140 कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावे चार लाभुको को पेंशन का स्वीकृति पत्र ,पांच लाभुक को पीएम आवास का स्वीकृति पत्र, तीन को फुलो झानो आशीर्वाद योजना, तीन स्वयं सहायता समुह को क्रेडिट लिंकेज का लाभ दिया गया। इसके अलावे विकास शिविर में श्रमिकों का जॉबकार्ड एवं ई-श्रमकॉर्ड भी बनाया गया । कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभागो द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया ।

*ग्रामीणों से मिले उपायुक्त,जानी समस्या*

*पंचायत सेवक को लगायी फटकार*

विकास शिविर में शिकरत करने सासंग पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर उपायुक्त ने अविलंब समस्या निदान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया वही लाभुको को विकास योजनाओं का लाभ देने में कोताही करने वाले पंचायत सेवक को फटकार लगायी l

Related Post