बरवाडीह ,बेतला,बिते दिन सड़क दुर्घटना में हुई घायल राजेश्वर सिंह कुटमू निवासी की हुई मौत ,शव घर पर पहुंचते ही पुरे परिवार में छाया मातम । वहीं मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने शौक ब्यक्त करते हुए कहा की राजेश्वर सिंह के परिवार के साथ हर समय सहयोग के लिए साथ रहेंगे ,और जो भी सरकारी लाभ होगा जल्द दिलाने का काम करेंगे ।
बरवाडीह बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू निवासी राजेश्वर सिंह को बिते दिन बाइक से धक्का लगा हुआ था जिसमें बाइक चालक भोला गोसोवाई ने राजेश्वर सिंह में जा टकराया था जिसके बाद घटना स्थल पर ही दोनों ब्यक्ती को गम्भीर चोट लगा हुआ था जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बरवाडीह समुदायिक केन्द्र भेजा गया जिसके बाद बरवाडीह से पलामू पीएमसीएच में इलाज चल रहा था इसी बीच रात को राजेश्वर सिंह ने दम तोड दिया ।जिसके बाद पोस्मार्टम कर शव को घर लाया गया घर पहुंचते ही पुरे परिवार में कहर टुट पड़ा वहीं ,बेतला मुखीया पति जयप्रकाश रजक ने शव के साथ पुरे समय हास्पीटल में दिया और दाह-संस्कार में भी साथ रहा ,वहीं पुर्व मुखीया संजय सिंह उमेश बैठा राजेश कुमार सभी लोग रहे उपस्थित ।