Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एसडीएम नित निखिल सुरीन ने प्रखंड सह अंचल परिसर से हरी झंडी दिखा कर ई-श्रम कार्ड रथ को रवाना किया महुआडांड़

एसडीएम नित निखिल सुरीन ने प्रखंड सह अंचल परिसर से हरी झंडी दिखा कर ई-श्रम कार्ड रथ को रवाना किया

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

एसडीएम नित निखिल सुरीन ने प्रखंड क़े असंगठित श्रमिकों से की अपील

 

जल्द से जल्द निकटवर्ती कैंप में जाकर ई-श्रम पोर्टल में निबंधन करवाएं।

 

महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन ने असंगठित श्रमिकों को जागरूक कर उनका ई-श्रम पोर्टल में शत प्रतिशत निबंधन कराने हेतु बुधवार को प्रखंड सह अंचल परिसर से ई-श्रम कार्ड रथ को रवाना किया एसडीएम नित निखिल ने कहा कि ई-श्रम कार्ड रथ प्रखंड के क़े सभी पंचायतों, गांवों में जाकर असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने से लाभ, निबंधन कराने हेतु पात्रता, निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज इत्यादि क़े बारे जानकारी देगा तथा ई-श्रम पोर्टल में निबंधन कराने हेतु जागरूक करेगा। एसडीएम ने कहा छोटे सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, भवन एवं संन्निर्माण श्रमिक, नाई, सब्जी-फल विक्रेता, घरेलु श्रमिक, स्वनियोजित श्रमिक, ऑटो चालक, बढ़ई, मनरेगा वर्कर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, क़ृषि पशुपालन में कार्यरत मजदूर, मध्याह्न भोजन की रसोइया, प्रवासी मजदूर अन्य क्षेत्र में नियोजित असंगठित श्रमिक, असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आते हैं l 16 से 59 वर्ष क़े असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल में निशुल्क निबंधन करवा सकते हैं।निबंधन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नॉमिनी का आधार कार्ड तथा मोबाइल फोन साथ लाने की आवश्यकता होती है। एसडीएम ने कहा कि सरकार क़े द्वारा असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने हेतु उनका निबंधन करवाया जा रहा है l पंजीकृत श्रमिक को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान किया जाएगा।पंजीकृत श्रमिक को 1 साल क़े लिए पीएम सुरक्षा बीमा योजना का कवरेज निशुल्क प्रदान किया जाएगा। आपदा की स्थिति में पंजीकृत श्रमिक को डीबीटी क़े माध्यम से सहायता राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी।

एसडीएम ने प्रखंड के सभी असंगठित श्रमिकों से जल्द से जल्द निकटवर्ती कैंप में जाकर ई-श्रम पोर्टल में अपना निबंधन करवाने की अपील किया।

इस मौके पर परहाटोली पंचायत की मुखीया अनिता मिंज, चैनपुर पंचायत के मुखीया राजेश कुजूर, महुआडांड़ पंचायत की मुखीया प्रमिला मिंज, बड़ा बाबू ललन कुमार,एई दीलीप पाल, स्वयं सेवक एवं सीएसपी चालक शंकर यादव समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Related Post