Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर बैठक। महुआडांड़

टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर बैठक।

महुआडांड़ संवाददाता सज्जाद आलम की रिपोर्ट

प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बुधवार को महुआडांड़ के बीडीओ अमरेन डांग,सीओ प्रताप टोप्पो, डॉक्टर अमित खलखो, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत सेवक, रोजगार सेवव सहित कई अन्य कर्मचारी से बैठक की।बैठक में एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर सभी कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग जागरूकता की कमी के कारण टीकाकरण नहीं करा रहे हैं,जब तक हर एक लोग टीका नहीं लेंगे, तब तक हम सुरक्षित नहीं हैं।अभी भले कोरोना का प्रकोप कम हो गया हो लेकिन इसके बावजूद तीसरी लहर आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।संक्रमण की तीसरी लहर व चौथी लहर भी आयेगी।इस लहर में प्रखंडवासियो को सुरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को डोर-टू-डोर जाकर जनसामान्य को कोविड-19 टीकाकरण करने का निर्देश दिया,साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगो से कोरोना टीका लेने की अपील की है।उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि 18 साल एवं इससे उपर के सभी आयु वर्ग के लोग टीका लेकर खुद को सुरक्षित करें।

Related Post