Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कोविड टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन महुआडांड़ मे देर रात तक कुल 1190 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया

कोविड टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन महुआडांड़ मे देर रात तक कुल 1190 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया

महुआडांड़ प्रतिनिधि: महुआडांड़ अनुमंडल अंतर्गत महुआडांड़ व गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांवों में दुर्गम एवं पथरीले रास्ते पैदल तय कर गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। अब ग्रामीण भी जागरूक हो रहे है।यह सब लातेहार उपायुक्त अबू इमरान पहल एवं पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बेहतरीन तालमेल से संभव हो रहा है। टीकाकरण महाअभियान के तहत तीन से छ: दिसंबर तक महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र में कुल 5756 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया।

 

कोविड टीकाकरण महाअभियान के चौथे दिन प्रखंड महुआडांड़ के पंचायत हामी, चटकपुर एवं ओरसा गांवो में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया।जिसमें कुल 1190 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया. कोविड टीकाकरण इस महाअभियान के तहत महुआडांड़ एवं गारू प्रखंड के गांवो में तीन से छ: दिसंबर तक सघन टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें चार दिनों में पूरे अनुमंडल क्षेत्र मे कुल 5756 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया.कोविड टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन महुआडांड प्रखंड में 1009।गारू प्रखंड में 251 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया था.अभियान के दूसरे दिन महुआडांड प्रखंड में 939 तथा गारू प्रखंड में 351 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया. अभियान के तीसरे दिन महुआडांड प्रखंड में 1507 तथा गारू प्रखंड में 509 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया।अभियान के चौथे दिन महुआडांड़ में 1190 व्यक्तियों ने कोविड का टीका लिया। महुआडांड़ अंतर्गत पंचायत महुआडांड मे 406,अम्वाटोली 251,चम्पा 421,रेगाई 231,अक्सी 166,दुरूप 187,गढ़बुढ़नी 331,सोहर 347,नेतरहाट 200,परहाटोली 232,ओरसा 670,चैनपुर 228,चटकपूर 91,हामी 150,अन्य 773 लोगो ने कोविड का टीका लिया। प्रखंड गारू के पंचायत के चोरहा 114,कारवाई 121,डागरटोला 186,बारेसांड 48,मायापूर 49,घासीटोला 214,कोटाम 40 रोड मे 115,अन्य 224 लोगो ने कोविड का टीका लिया।इस अभियान के तहत सोमवार रात्रि में भी टीकाकरण का कार्य जारी रहा।

संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट महुआडांड़

लातेहार जिला उपायुक्त अबु इमरान ने जिलावासियों से अपील कि है, कि कोविड से बचाव के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड टीका के दोनों डोज लेकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित बनाएं।

Related Post