Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना की बैठक संपन्न* *आपसी समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट को गति देने का दिया निर्देश

 

*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना की बैठक संपन्न*

 

*आपसी समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट को गति देने का दिया निर्देश*

लातेहार

*उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीसीएल तुबेद,रजवार,चकला,बनहरदी समेत अन्य प्रोजेक्ट की बारी-बारी समीक्षा की गई। बैठक में प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों के द्वारा आ रही भूमि अधिग्रहण समेत अन्य समस्याओं के बारे अवगत कराया गया। जिस पर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को गति देने का निर्देश दिया। बैठक में ट्रांसमिशन लाइन,रेलवे लाइन निर्माण समेत अन्य कार्यों की भी समीक्षा कर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर अपर समहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, एसडीओ शेखर कुमार, सभी अंचल अधिकारी, प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे*।

Related Post