Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कैंसर बिमारी से जूझ रहा है सुनील यादव पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है ईलाज

कैंसर बिमारी से जूझ रहा है सुनील यादव

पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है ईलाज

 

चंदवा। पंचायत चेटर, ग्राम चेटर के बंशी यादव के पुत्र सुनील यादव 33 वर्ष कैंसर बिमारी से ग्रहित है, अर्थाभाव के कारण आगे ईलाज कराने से असमर्थ है, इनका ईलाज टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई में करीब छह माह से चल रहा है, इस अवधि में परिजन कर्ज उधार कर अबतक किसी तरह ईलाज करवाया, अब इसके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, बिमारी भी धीरे धीरे बढ रहा है, जून माह में ऑपरेशन भी हुआ लेकिन ठीक नहीं हुआ है, आगे ईलाज में लाखों रुपए खर्च लग रहे हैं, इतनी बड़ी रकम परिवारों के पास नहीं है, पैसा और ईलाज के अभाव के कारण मरीज घर पर जिंदगी मौत से जूझ रहा है, इनके बच्चों का परवरिश का भार बुढे पिता के कंधों पर आ गया है, उपर से बिमारी से घिरे बेटे सुनील की ईलाज की चिंता मां बाप को सता रही है, परिजनों ने सुनील की ईलाज के लिए चिकित्सीय सहायता राशि दिलवाने का आग्रह उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया है।  संपर्क के लिए फोन नंबर 9973276901

Related Post