कुरु प्रखंड के बड़की चाँपि पंचायत के ।बृद्धा लोगो को ठंड में राहत के लिए कम्बल की आस टूटता दिख रहा है।
पंचायत के वार्ड सद्स्य की गुहार पंचायत सचिव,मुखिया से लगाया गया लेकिन।जबाब मिला ।इस बार कम्बल नही मिलेगा। क्योंकि आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत सारा स्टॉक दे दिया गया ।क्या सरकार के पास कम्बल के देने की लिए भी पैसा नही है या अधिकारी लोगो की घर मे कमी है ।इस लिए नही दिया जा रहा है।
बड़की चाँपि, पंचायत के वार्ड संख्या 12 छोटकी चांपी, के रितु कुमारी वार्ड सदस्य गुहार लगया गया हैं।पंचायत सचिव ,सीताराम उरांव,मुखिया -मुनिया देवी को बोला गया।