Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका मैं मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता(बालक एवं बालिका) 2021 -22 का आयोजन प्रखंड स्तरीय प्रखंड मैदान में आज फाइनल मैच बालक ग्रुप का हड़तोपा ग्राम पंचायत और शंकरदा ग्राम पंचायत के बीच एवं बालिका ग्रुप का चकड़ी ग्राम पंचायत और तेतला ग्राम पंचायत के बीच खेला गया जिसमें माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए साथ ही खेल की दिशा में उज्वल कैरियर की शुभकामनाएं दीया। इस अवसर पर प्रमुख सुकुरमानी टुडू जी,जिला परिषद चंद्रावती महतो जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महिंद्रा रविदास प्रखंड अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद तेतला पंचायत मुखिया दीपांतरी सरदार जी, मुखिया नयन महापात्र, काडू प्रधान, उपस्थित रहे

Related Post