बरवाडीह। बरवाडीह बस स्टैंड पर होटल के पास सूखा पेड़ टूट कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से मोख्तार अंसारी की बाइक को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। वहीं इसमे कई लोग बाल -बाल बच गए। सुबह के समय जब पेड़ टूट कर गिरने लगा था तो उसकी आवाज सुनकर कई लोग वहां से हट गए थे,नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में टूटे पेड़ को सड़क पर से हटाया गया। लोगो का कहना है कि इस तरह की दो अन्य विशाल पेड़ गिरने की अभी भी स्थिति में है ,जो काफी दिन से सूखा हुआ खड़ा है,लेकिन उसे काट कर नही हटाया जा रहा है। यदि प्रशासन के द्वारा इस पर समय रहते ध्यान नही दिया गया तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
बिना खतियान के जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग
**बरवाडीह// बेतला //संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट**
बरवाडीह।बरवाडीह के रमेश प्रसाद गुप्ता ने डीसी को आवेदन देकर बिना खतियान के जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है। उंन्होने आवेदन में कहा कि सरकार ने समाचार पत्र के माध्यम से बिना खतियान के जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया है। मेरे अलावे अन्य हजारों लोग हैं जिनका खतियान के बिना जाति प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है। उंन्होने डीसी से इस बारे में सम्बन्धित कार्यालय को आदेश देने का निवेदन किया है।
उक्कामांड में योजनाओ में अनियमितता की शिकायत
बरवाडीह।बरवाडीह के पूर्व उप प्रमुख अजय यादव ने उक्कामांड पंचायत में 15 वें आयोग की योजनाओ का निर्माण बिना ग्राम सभा कर कराने का आरोप लगाया है। उंन्होने लातेहार डीसी से इसकी शिकायत की है। पूर्व उप प्रमुख ने शिकायती आवेदन में कहा है कि 15 वें वित्त आयोग की राशि की बंदरबांट करने के लिए बिना एग्रीमेंट किये ही योजनाओ का निर्माण शुरू कर दिया जा रहा है। योजनाओ का गुणवत्तापूर्ण कार्य भी नही हो रहे हैं। उसमे निम्न स्तर की सामग्री लगाई जा रही है। उंन्होने बताया कि बिना एग्रीमेंट के योजनाओ का घटिया निर्माण इसलिए शुरू कर दिया जाता है ताकि ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर आसानी से कोई कार्रवाई से बचा जा सके। बाद में उक्त योजनाओ का एग्रीमेंट कर राशि की बंदरबांट करने की मंशा रहती है। योजना स्थलों पर योजना बोर्ड भी नही लगाया जाता है। जिससे निर्माण सम्बन्धित कोई भी जानकारी ग्रामीणों को नही हो रही है। उंन्होने डीसी से इसकी जांच कर दोषी लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की है।