Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

झारखंड का सबसे ऊंचा लोध जलप्रपात में एक साल से बन्द पड़ा है सुलभ शौचालय। महुआडांड़

झारखंड का सबसे ऊंचा लोध जलप्रपात में एक साल से बन्द पड़ा है सुलभ शौचालय।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ स्थित लोध जलप्रपात में बना सुलभ शौचालय पिछले एक साल से खराब पड़ा है। जिससे आने वाले हजारों शैलानियों को शौच हेतु काफी मुश्किलें हो रही है। दूसरी ओर पर्यटन विभाग द्वारा पुरे पर्यटक क्षेत्र को साफ रखने की हिदायत दी गयी है। अब इस स्थिति में पर्यटकों के द्वारा क्या कदम उठाया जाय, यह सोचने की बात साबित हो रही है। क्योंकि दिसंबर माह से ही हर रोज हजारों लोगों का इस पर्यटन स्थल पर अवागमन लगा रहता है। इस सम्बन्ध में लोध जलप्रपात में कार्यरत गार्ड अशोक तिर्की ने बताया कि पर्यटन स्थल में स्वछता बनाये रखने हेतु विभाग के द्वारा एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था।परन्तु एक साल पूर्व ही समरसेबूल की चोरी हो जाने से शौचालय बंद पड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में पर्यटन विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया था। परन्तु इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण शैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Related Post