Abhijit sen–potka–
Jamshedpur/potka
झारखंड सरकार के निर्देश पर चल रही है महत्वकांक्षी योजना आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आज हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत मंडप में हुई जिसमें माननीय विधायक श्री संजीव सरदार पहुंच कर कार्यक्रम का शुभारंभ की कार्यक्रम मैं विधायक जी ने कहा कि समय से पहले कभी कंबल का वितरण नहीं हो पाता था लेकिन हमारा मुख्यमंत्री हेमंत और उसके साथ-साथ सोरेन सरकार बनाने के बाद समय से पहले लाभुकों के बीच कंबल दिया जा रहा है बहुत-बहुत धन्यवाद आप उपस्थित जनता के बीच संबोधित करते हुए विधायक श्री सरदार ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजना चलाया जा रहा है आप लोग योजना के लाभ जरूर ले वही लाभुकों के बीच कंबल वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र विधायक के हाथों दिया गया कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो पलटू मंडल पोटका विकास पदाधिकारी महिंद्र रविदास अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद केंद्रीय सदस्य बबलू चौधरी सुनील महतो मुखिया सैयद जय बुल्ला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे