Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

धीरोल में महिला हिंसा के खिलाफ दीवार लेखन

धीरोल में महिला हिंसा के खिलाफ दीवार लेखन
जेंडर हिंसा के खिलाफ चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत आज सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा से जुड़ी किशोरियों ने पोटका के धीरोल गांव में दीवार लेखन कर महिला हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया
वही पृथला गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक इकबाल दुर्रानी ने भी नजरिया बदलो अभियान का समर्थन किया इस दौरान उन्होंने महिला हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे युवक के अभियान की सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास एवं सी ओ इम्तियाज अहमद भी उपस्थित थे

Related Post