Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी के निर्देश पर पूर्व जिला पार्षद करुणमय मंडल तिलावनी गांव मैं घर तक पहुंचाए 2 दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र

बीते दिनों पोटका जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा संचालित दिव्यांग सेवा कार्यक्रम की सूचना पाकर मोसाबनी प्रखंड के गाँव तिलाबनी निवासी – 1) राय सरदार एवं 2) तारा पद पाल के परिजनों द्वारा पोटका – 11 के जिलापार्षद के साथ सम्पर्क स्थापित कि गई थी – जिसके तहत बीते दिनों सदर अस्पताल के कैम्प में ले जाकर दोनों दिव्यांगों का शारीरिक जाँच करवाई गई थी अन्ततः आज दोनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र उनके घर पंहुचा दिया गया। श्री मंडल ने कहा आगे दोनों को स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता भी दिलवाया जायेगा, श्री मंडल ने यह भी कहा की पूर्वी सिंहभूम के किसी भी क्षेत्र में अगर सुचना मिलती है तो ऐसे दिव्यांगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। इसी क्रम में श्री मंडल द्वारा उसी गांव के एक वृद्धा मानसिक दिव्यांग मंजू दत्ता से भी उनके घर जाकर मिले उनके हाल चाल पूछे तथा उन्हें भी अगले 26 दिसम्बर के कैम्प में ले जाकर प्रमाणपत्र बनवा देने की बात कहे।आज पूर्व पार्षद श्री मंडल के साथ हेमंत बेहरा भी उपस्थित थे।

Related Post