Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

6 माह के अंदर प्रधानमंत्री सड़क का टूटना और भ्रष्टाचार का है संकेत, बिजय गुमला

6 माह के अंदर प्रधानमंत्री सड़क का टूटना और भ्रष्टाचार का है संकेत, बिजय

गुमला।

झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह जन शिकायत के बाद घाघरा प्रखंड के देवाकी से कानाटोली होते चामा गांव तक बनी प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना का निरीक्षण करने कार्य स्थल पहुंचे । विदित हो कि देवाकी से चामा गांव तक साल भर पहले पीएम सड़क योजना के तहत कालीकरण पक्की सड़क बनी है , जो महज 6 माह भी ठीक से नहीं चला , सड़क टूटने लगा और 2 फीट के गड्ढे में सड़क दर्जनों जगह तब्दील हो गई है । जिसकी चिंता ना विभाग को है और ना ही ठेकेदार को । एक माह पूर्व ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत के बाद झारखंड नवनिर्माण दल ( जेएनडी ) के संयोजक विजय सिंह घटिया सड़क निर्माण को देखने कार्यस्थल पहुंचे । ग्रामीणों की माने तो इंजीनियर की अनुपस्थिति में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कराई गई है । इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पीएम सड़क योजना का 6 माह में टूटकर गड्ढे में तब्दील होना चरम पर पहुंचे भ्रष्टाचार का संकेत है । श्री सिंह ने यह भी कहा कि सड़क का दुर्गति बताता है कि प्राक्कलन को ताक पर रखकर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कराई गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू नहीं होने की स्थिति में दल द्वारा कार्यकारी विभाग , उपायुक्त व मुख्य सचिव तक मामले को ले जाने की बात श्री सिंह ने कही । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी ऐसे कई टूटे हुए सड़क से गुजर रहे हैं लेकिन उनका नजर सड़क निर्माण के नाम पर की गई इस भ्रष्टाचार पर नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस मौके पर सरांगो के प्रधान उरांव , मनोज उरांव , धर्मपाल उरांव के अलावे कई छात्र युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद थे

Related Post