*टंडवा पुलिस ने पकड़ा अवैध कोयला, तस्कर हुए फरार*
टंडवा( चतरा): टंडवा पुलिस ने सराढू गांव के सुइयाटांड तथा धमनाटांड के जंगल में छापामारी कर अवैध रूप से भंडारण किए गए 100 टन से भी अधिक कोयला को बरामद किया है। टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की मगध परियोजना से कुछ कोयला तस्कर जंगलों में कोयला का अवैध भंडारण कर रहे हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस का एक छापामारी दल गठित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस ने उक्त जगह पर छापामारी कर कोयले को बरामद किया है, कोयला तस्कर भागने में सफल रहे ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की जाएगी।वहीं उन्होंने तस्करों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। विदित हो कि एशिया का सबसे बड़ा मगध परियोजना से कोयला तस्करी का मामला हमेशा प्रकाश में आता है। सूत्रों ने बताया कि तस्करों के द्वारा जंगल में कोयला जमा कर रखने के बाद उसे बनारस की मंडियों में भेजने की योजना तैयार की जा रही थी, इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर कोयला तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। छापामारी दल में सराढू पुलिस पिकेट के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के साथ सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे।