Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

कोरोना पर जीत एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने दुसरे दिन भी महुआडांड़ में टीकाकरण कार्य का लिया जायजा

*कोरोना पर जीत एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने दुसरे दिन भी महुआडांड़ में टीकाकरण कार्य का लिया जायजा*

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

*अतिनक्सल गांवों में पहुंच ग्रामीणों को कोरोना टीका लेने के लिए किया प्रेरित*

*ग्रामीणों के बीच किया कंबल का वितरण,बच्चों को खिलौना दे अभिभावको को टीका लगाने के लिए किया प्रेरित*

 

 

 

लातेहार

*कोरोना पर जीत एवं जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर आरंभ हुए टीकाकरण महाअभियान के दुसरे दिन उपायुक्त अबु इमरान महुआडांड़ में हो रहे गांव में टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त अतिनक्सल प्रभावित गांव दुरूप,लुरगुमी कला,बरदौनी कला,लुरगुमी खुर्द में पहुंचे एवं टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा टीकाकरण संबंधित जानकारी ली गई एवं कोरोना टीका कार्य की गति बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अबु इमरान ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया एवं टीकाकरण के कार्य की महता को बताया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण पर जीत का मात्र एक जरिया है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को कोरोना का टीका लेने एवं अपने आस-पास के व्यक्तियों को भी कोरोना टीका दिलाने को लेकर प्रेरित किया। मौके पर एसडीओ नीत निखिल सुरीन,एनडीसी एस के सिंह,प्रमुख,बीडीओ मौजूद थे*।

 

*अतिनक्सल प्रभावित गांव दूरूप पहुंच ग्रामीणों को दिया कंबल*

कोरोना पर जीत हासिल करने के जज्बा को लेकर टीकाकरण करवाने को लेकर उपायुक्त अबु इमरान अतिनक्सल प्रभावित गांव दूरूप पहुंचे एवं ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया। उपायुक्त इस दौरान लुरगुमी कला,बरदौनी कला,लुरगुमी खुर्द समेत अन्य गांव का भी दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए ठंड से बचाव को लेकर कंबल दिए।

 

*बच्चों को खिलौना दे,अभिभावको को टीका लगाने के लिए किया प्रेरित*

 

कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दौरान उपायुक्त अबु इमरान महुआडांड़ के अतिसुदरवर्ती गांव में टीकाकरण का कार्य का निरीक्षण किया एवं गांव में बच्चों के बीच खिलौना का वितरण किया। बच्चों को खिलौना देते हुए उपायुक्त ने उनके अभिभावको को कोरोना टीका लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा स्कुली बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की जानकारी दी।

Related Post