– पोटका प्रखंड अंतर्गत आपके अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में मतकॉमडी के रहने वाला दिव्यांग गुरुवारी महाली को अपने परिवार जनों ने माल बाहक टैंपू में लेकर शिविर में पहुंची शिविर में उपस्थित पोटका क्षेत्र की कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार को परिवार जनों ने सुनाया अपना दुखड़ा गुरुवारी महाली के परिवार वालों ने विधायक जी से कहा कि कई बार आवेदन देने के बाद भी सरकारी योजना के लाभ इनको अभी तक नहीं मिल पाई है जैसे कि राशन कार्ड आधार कार्ड पेंशन आदि कुछ भी योजना का लाभ इस दिव्यांगों को नहीं मिल पाया है परिजनों द्वारा दिव्यंग्यो गुरुवारी महाली को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी साथ में रहे प्रखंड के पदाधिकारियों को इस गरीब दिव्यांगों को सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाने की फरियाद की इसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए पोटका विधायक श्री संजीव सरदार कहां की दिव्यांग गुरुवारी महाली को हर संभव सुविधा मिलने लगेगी वही माननीय विधायक श्री संजीव सरदार के साथ उपस्थित पदाधिकारियों ने दिव्यांग गुरुवारी महाली को योजना का लाभ देने का परिवार जनों को दिया भरोसा
दिव्यांग गुरुवारी महाली को परिजनों ने मालवाहक टैंपू में लेकर पहुंचे शिविर सुनाया दुखड़ा
