गुमला
गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 अपराधी गिरफ्तार
गुमला। गुमला जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है एक साथ 10 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । मिल रही सूचना के मुताबिक जिले के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब सहित अन्य पुलिस अधिकारी इन अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं ।सभी अपराधियों को अभी रायडीह थाना में रखे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इन अपराधियों के पास से हथियार एवं माओवादियों के वर्दी बरामद हुई है। यह एक व्यापारी का पिकअप बैन एवं पैसे लूट कर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि लूट का विरोध करने वाले व्यापारी समेत तीन लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था। यह घटना गुरुवार की देर रात की है ।इस हमले में तसलगाड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय व्यापारी मुमताज अंसारी चालक रफीक अंसारी चालक खुर्शीद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।व्यापारी ने बताया कि वह लोग गढ़वा से एक पिकअप वैन में बकरी लोड कर उड़ीसा जा रहे थे। जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पास 10 अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्हें डंडे से मारने पीटने लगे उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया इसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अपराधियों ने चालक को रस्सी से बांधकर ₹5500 करीब लूट लिया। तथा अपराधी वाहन लेकर मौके से फरार हो गए ।इसके बाद व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।। पिकअप वैन में जीपीआरएस लगा हुआ था। उसका लोकेशन आसानी से पता चल जाता है। जीपीआरएस के आधार पर रायडीह पुलिस थाना की ओर जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे पिक अप को पकड़ लिया। पुलिस ने देखा कि गाड़ी के 5 लोग बैठे हुए हैं जबकि पांच अन्य पीछे छिपे हुए थे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माओवादी दस्ता होने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुल्हाड़ी एवं देसी कट्टा बरामद किया है।