Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

बरवाडीह /बेतला /सड़क दुर्घटना के बाद मौत का शिकार कुमार प्रभाकर के लिए श्रद्धाजंलि सभा का हुआ आयोजन शोक में डूबा बरवाडीह। वहीं मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने भी किया शोक व्यक्त ।

बरवाडीह /बेतला /सड़क दुर्घटना के बाद मौत का शिकार कुमार प्रभाकर के लिए श्रद्धाजंलि सभा का हुआ आयोजन शोक में डूबा बरवाडीह। वहीं मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने भी किया शोक व्यक्त ।

बरवाडीह/ बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह/ बेतला/ :- प्रखंड के युवा कांग्रेस के नेता और समाजसेवी कुमार साजन सिंह प्रभाकर के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद आज रांची के रिम्स में इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई उनकी मौत की सूचना के बाद प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह से शोक की लहर दौड़ गई । प्रभाकर की मौत के बाद उनका शव रांची से उनके पैतृक घर लालगढ़ लाया गया जहां दाह संस्कार के कार्य मे परिवार के लोगों के साथ बरवाडीह के दर्जनों लोग भी शामिल हुए । वही उनकी मौत पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए प्रखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया है उन्होंने कहा कि प्रभाकर राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ हर किसी के दिल और दिमाग पर राज करने वाले युवा थे साथ ही वो ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थे जो खुद को समाज में सबसे कमजोर समझते थे । वही आज देर शाम दाह संस्कार के बाद प्रखंड मुख्यालय के बाबा चौक पर स्थानीय युवाओं के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां सभी ने उपस्थित होकर कुमार सज्जन सिंह प्रभाकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी न3 प्रार्थना कर उनके तस्वीर के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देने का काम किया ।

Related Post