Breaking
Thu. Jan 2nd, 2025

लातेहार। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से जिस तरह से जिले के उपायुक्त अबु इमरान सुझ-बुझ से बाहर निकाला था,उसकी याद अभी भूली नही थी कि एक बार फिर वे इसके रोकथाम के लिए फ्रंट पर है।

लातेहार। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से जिस तरह से जिले के उपायुक्त अबु इमरान सुझ-बुझ से बाहर निकाला था,उसकी याद अभी भूली नही थी कि एक बार फिर वे इसके रोकथाम के लिए फ्रंट पर है।इस बार वे कोरोना टीकाकरण के गति में घीमे चल रही गारू व महुआडांड़ प्रखंडों में इसकी गति तेज करने के महाअभियान में जुट कर कर रहें है। 3 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक इन प्रखंडों में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलेगा।

इसको शत-प्रतिशत सफल करने के लिए आज वे गारू एवं महुआडां़ड़ पहुंच कर इसकी निगरानी की। जहां इस क्रम में उपायुक्त श्री इमरान टीकाकरण अभियान में जुटे कोरोना योदधाओं की हौसला अफजाई कर रहें हैं,वही ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहें है।

 

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने को लेकर महुआडांड एवं गारू में आरंभ हुए टीकाकरण का नेतरहाट में निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया एवं उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है, आपसभी ग्रामीण खूद तो टीका ले ही अपने परिजनों एवं आस.पड़ोस के लोगों का भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें ।महुआडांड़ के विभिन्न पंचायतों में हो रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान ने गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। उपायुक्त ने गांवों में जाकर बच्चों के बीच खिलौना का वितरण किया।

उन्होंने बच्चों के परिजनों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।दायित्व के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को निभा रहें उपायुक्त श्री इमरान के इस प्रयास से आशातीत परिणाम भी सामने आ रहें हैं।कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत महुआडांड़ तथा गारू प्रखंड के गाँवो में लगाये गये टीकाकरण शिविर में अच्छी संख्या में ग्रामीण पहुंचें । अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहर में 125, माईल गांव में 50, बिश्रामपुर में 40,शाहपुर में 45 तथा नवाटोली में 30 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाएं है।

Related Post