Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

बरवाडीह पुलिस और प्रभारी सीओ सह बीडीओ राकेश सहाय ने शुक्रवार को संयुक्त छापामारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया

बरवाडीह बेतला संवादाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह पुलिस और प्रभारी सीओ सह बीडीओ राकेश सहाय ने शुक्रवार को संयुक्त छापामारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त की है। प्रशासन को औरंगा केचकी नदी से अवैध बालू उत्खनन की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी श्री निवास कुमार सिंह ने बताया कि सीओ के नेतृत्व में बिना देर किए वहां छापामारी की गई। उस नदी घाट से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त की गई है। ट्रैक्टर मिथुन कुमार का बताया जाता है। उंन्होने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े जाने की रिपोर्ट लातेहार के डीएमओ को कर दी गई है। डीएमओ की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Post