भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा वन विभाग बालूमाथ में धरना का असर ।
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में कल रात में मरंगलोइया , हेबना , धाधु, पूर्णापनी,थालिया आदि ग्राम ने टॉर्च लाइट एवम पटाखे का वितरण किया।
अभी कुछ दिन पहले ही थालिया ग्राम में हाथियों ने एक व्यक्ति की जान ले ली थी जिसमें मंडल अध्यक्ष के द्वारा वन विभाग से मांग किया गया था।