बरवाडीह में एक महिला मिली कोरोना संक्रमित
कोविड टीकाकरण को लेकर गारू प्रखंड में पंचायत एवं गांववार तिथि निर्धारित
संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट बरवाडीह
बरवाडीह । बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आशीष रंजन ने यह जानकारी दी। उंन्होने बताया कि डीसी के निर्देश पर बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो की कोरोना जांच की जा रही है। कोरोना जांच अभियान के दौरान एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। उन्हें होम क्वॉरटाईन में रखा गया है। उंन्होने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने और हमेशा मास्क पहनने की अपील लोगो से की है।