Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

एचआईवी एड्स रोग की रोकथाम के लिए एसआरके कमलेश ने चलाया जागरूकता  अभियान

जमशेदपुर (मानगो) विश्व एड्स दिवस के मौके पर कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के अध्यक्षता में एचआईवी एड्स रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर के आदेश पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की पहल पर झारखंड एड्स रोग के प्रति हो जागरूक,

पूर्वी सिंहभूम कॉन्ग्रेस स्वास्थ्य विभाग जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने मानगो चौक, काशीडीह मोड़ ,न्यू कालीमाटी रोड, साकची, बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस, प्राथमिक विद्यालय लुपुंगटोला सरजमदा परसुडीह, टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में एड्स रोग के प्रति जागरूकता अभियान “असमानताओ को समाप्त करें एड्स का अंत करें” वर्ष 2021 की थीम के माध्यम से चलाया, एसआरके ने बताया एड्स का पूरा नाम ‘एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम’ है और यह बीमारी एच.आई.वी वायरस से होती है. यह वायरस मनुष्य की प्रतिरोधक प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर कर देता है. एड्स एच.आई.वी पॉजिटिव गर्भवती महिला से उसके बच्चों को, असुरक्षित यौन संबंध से या संक्रमित रक्त या संक्रमित सुई के प्रयोग से हो सकता है. विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1 दिसंबर 1988 को हुई थी जिसका मकसद लोगों में एड्स को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना एवं जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जा सके, मुख्य अतिथि कॉन्ग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिमी विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरुआत मानगो चौक से की गई, मौके पर बलदेव सिंह, रौनक, राजू राव, केवी मैरी, रेखा कुमारी, सुमी गुप्ता, बसंती बास्केय, लक्ष्मी बेसरा, संजना बंदिया, प्रमिला पूर्ति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया

 

Related Post