अवैध तरीके से मकान एवं बाड़ी पर दबंगई से कब्जा हटाने को लेकर एसपी को दिया आवेदन
गुमला अवैध तरीके से मकान व बाड़ी पर दबंगई से कब्जा हटाने को लेकर आरक्षी अधीक्षक को ग्राम कपास गुप्ता के निवासी ताहिर मियां ने दिया आवेदन।
आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को मोहम्मद ताहिर मिया पिता स्वर्गीय अमीर मियां ग्राम अनाबीरी टोला कपास गुटरा ग्राम जयरागी थाना डुमरी के रहने वाले 65 वर्षीय ताहिर मियां ने एक आवेदन देकर बताया है कि मेरे द्वारा दिनांक 28 सितंबर 1988 को निबंधित पट्टा के माध्यम जिसका संख्या,,2238 के द्वारा खाता नंबर- 1339/1290 रकबा ०३३ +०३२ कुल रकबा 65 बिस्मिल भूमि जो मौजा जैरागी थाना डूंगरी जिला गुमला में अवस्थित है जमाबंदी भी मेरे नाम से कायम है और उस भूमि पर मकान बनाकर बरसों से दखल चला आ रहा है मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन वह निर्मित मकान ग्राम जय रागी में अवस्थित है मेरे द्वारा कच्ची मकान को लगभग 25 वर्षों से एक आदिवासी व्यक्ति प्रदीप हुरहुरिया द्वारा उग्रवादी का भय दिखाकर हम सभी परिवार को घर मकान बाड़ी छोड़कर वहां से भागना पड़ा उस मकान वह बाड़ी में एक दबंग व्यक्ति संजय साहू पिता ज्ञानी साहू ग्राम जैरागी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है उस क्षेत्र में संजय साहू का दबंगई जग ज़ाहिर है ऐसे में उस गांव में जाकर मेरे तथा मेरे परिवार द्वारा अपने मकान वह बाड़ी को कब्जे में लेना बहुत मुश्किल है क्योंकि उस गांव में वैसे भी अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी चंद घरों का है इस बात की जानकारी उमरी थाना को जाकर मौके तथा दो बार लिखित आवेदन दिए जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है मजबूर होकर आप श्रीमान को आज आरक्षी अधीक्षक महोदय के कार्यालय में लिखित आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा और मकान और बाड़ी का कब्जा अवैध रूप से मेरी जमीन और मकान और बड़ी पर संजय साहू द्वारा किया गया है उस से मुक्त कराया जाए इस कार्य के लिए हम सह परिवार आपका आभारी रहूंगा ताहिर मियां ग्राम कपास गुटरा थाना डुमरी जिला गुमला झारखंड।