Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

गुमला बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति की बैठक संपन्न

गुमला।

अल्युमिनियम कारखाना व बुनियादी सुविधा के लिए अभियान तेज करने का निर्णय झारखंड नवनिर्माण दल से जुड़े बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति घाघरा व बिशुनपुर समिति की संयुक्त बैठक बिशुनपुर ब्लॉक के बगल में समिति के अध्यक्ष प्रकाश उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार व स्थानीय सांसद और विधायक के निकम्मेपन के कारण बॉक्साइट माइंस क्षेत्र के गरीबों को हिंडाल्को कंपनी बेरोकटोक शोषण कर रही है , जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । श्री सिंह ने अल्युमिनियम कारखाना तथा बुनियादी सुविधा की बहाली को लेकर अभियान को तेज करने और हिंडाल्को द्वारा माइनिंग एक्ट का उल्लंघन , बॉक्साइट का अवैध उत्खनन , सी.एस.आर व डी.एम.एफ.टी फंड में मची लूट का जिक्र करते हुए समिति के नेता व कार्यकर्ताओं से माइंस संचालित गांव में जाकर स्थानीय लोगों व आदिवासियों को जागरूक व एकजुट करने की अपील भी की है । समिति के अध्यक्ष प्रकाश उरांव ने कहा कि जनप्रतिनिधि लूट में हिस्सेदार बने हुए हैं इसलिए हक पाने के लिए हमें जोरदार आंदोलन की तैयारी करना ही होगा । बैठक में बॉक्साइट माइन्स क्षेत्र में एक माह अभियान चलाकर हिंडालको कंपनी तथा छोटे-छोटे लीजधारक द्वारा मजदूरों का हकमारी के विरुद्ध भंडाफोड़ करते हुए 6 जनवरी 2022 को बॉक्साइट माइन्स रैयत मजदूर समिति का घाघरा व बिशुनपुर प्रखंड का सम्मेलन घाघरा में करने , 19 दिसंबर 2021 को झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा रांची में आहूत राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन में भाग लेने , झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा संचालित ग्राम सभा को मजबूत बनाओ अभियान का संदेश को पहाड़ी क्षेत्र के गांव में ले जाने सहित कई निर्णय दिए गए हैं ।

बैठक में समिति के सचिव आदित्य सिंह , मजदूर नेता रामप्यार तूरी , तुरिया उराँव , पुरन भगत , धर्मपाल उरांव , सुखराम पहान , बंधन लोहरा , मंगरु उरांव , प्रदीप मुंडा व बिरजनिया मिंज व मुख्य रूप से भाग लिए ।

Related Post