Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

पोटका शंकरदा पंचायत मंडप में आपकी अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में पोटका लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित हुए

– झारखंड सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा आपकी अधिकार आपकी सरकार दबंग आपके द्वार के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत मंडप मैं आपकी ओरिका आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पोटका विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा की गई कार्यक्रम में सुदूरवर्ती विभिन्न गांव के लोग अपना अपना समस्या लेकर पहुंचे हुए थे वही प्रखंड के विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारी पंचायत मंडप में स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों का समस्या सुनकर निष्पादन हेतु लगे हुए थे विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं महिलाओं के बीच फूलों झानो योजना अंतर्गत 10 10 हजार का चेक दीया गया इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद सुनील महतो बबलू चौधरी सुधीर सोरेन दुखों मारडी सहित पंचायत सेवक मुखिया ग्राम प्रधान एवं आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post