Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

पोटका के सौहदा पंचायत में स्पेशल ड्राइव के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन

पोटका प्रखंड के सहोदा पंचायत में स्पेशल ड्राइव के तहत टीकाकरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया टाटा मोटर वैन के द्वारा जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री रजनी महाकुड़ , चिकित्सा पदाधिकारी श्री सुशांत सीट आयुष डॉक्टर श्रीमती प्रीति रॉय, बेबी कुमारी एनएम के साथ किया गया जिसमें 17 ऐसे लाभुक थे जिन का प्रथम टीकाकरण किया गया एवं 83 ऐसे लोग थे जिनका दूसरा टीकाकरण का समय पूरा होने के बाद भी टीका नहीं लिया गया था उन्हें भी टीकाकरण टीका दिया गया। साथ ही लोगो को जागरूक किया गया की टीका लेना जरूरी है अब हर वैसे गांव मे टीकाकरण का special drive चलाया जाएगा ताकि जो लोग अभी भी छूटे है टीका लेने से उन्हें टीका दिया जा सके।

Related Post