Breaking
Fri. May 23rd, 2025

विधायक के पहल पर मिला ट्रांसफार्मर। ग्रामीणों में हर्ष।

*विधायक के पहल पर मिला ट्रांसफार्मर।*

*ग्रामीणों में हर्ष।*

चतरा/सिमरिया- प्रखंड के सलगी गांव में महीनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी। विधायक किशुन दास के पहल पर ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया। ग्रामीणों ने विधिवत पूजा अर्चना कर लाइन चालू किया। मौके पर सलगी निवासी सह भाजपा युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह ने कहा कि दशकों बाद सिमरिया को ऐसा विधायक मिला है जो जन समस्याओं को लेकर गंभीर रहते हैं। क्षेत्र की छोटी बड़ी हर समस्या का निदान के लिए प्रयासरत रहते हैं। ट्रांसफार्मर लगने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। मौके पर मित्रजीत साव, बीटू सिंह, बबन शर्मा, नितेश कुमार साहू, लौकेश राम, सीटन भारती, रफीक अंसारी, चरकु भुइयां, रोहित शर्मा, छोटू कुमार साव समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post